रेल यात्रियों को बड़ी राहत: जनरल टिकट पर मिलेगी 3% की सीधी छूट, RailOne ऐप से डिजिटल भुगतान पर फायदा

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने राहत भरा बड़ा फैसला लिया है। अब जनरल (अनारक्षित) टिकट खरीदते समय डिजिटल भुगतान करने पर यात्रियों को अतिरिक्त खर्च से कुछ हद तक राहत मिलेगी। रेल मंत्रालय ने RailOne ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट खरीदने पर तीन प्रतिशत की सीधी छूट देने की घोषणा की है। यह विशेष सुविधा 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी।

रेल मंत्रालय ने इस निर्णय को लागू करने के लिए रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) को पत्र भेजकर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। तय अवधि के दौरान जैसे ही यात्री RailOne ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करेंगे, तीन प्रतिशत की छूट अपने आप टिकट राशि में समायोजित हो जाएगी। रेलवे का यह कदम डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और अनारक्षित टिकट प्रणाली को अधिक सरल व सुविधाजनक बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  वी. नारायणन होंगे इसरो के नए अध्यक्ष, 14 जनवरी से संभालेंगे जिम्मेदारी

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल RailOne ऐप पर आर-वॉलेट के जरिए भुगतान करने पर मिलने वाला तीन प्रतिशत कैशबैक पहले की तरह जारी रहेगा। नई योजना की खास बात यह है कि अब आर-वॉलेट के अलावा यूपीआई, डेबिट कार्ड और अन्य डिजिटल भुगतान माध्यमों से टिकट खरीदने पर भी तीन प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रक्षा मंत्रालय में भ्रष्टाचार का बड़ा पर्दाफाश: CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल को रिश्वत लेते दबोचा, 2.36 करोड़ नकद बरामद

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पहले यह लाभ सीमित भुगतान विकल्पों तक ही था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा यात्रियों तक पहुंचाने की तैयारी की गई है। इससे न सिर्फ डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि टिकट काउंटरों पर लगने वाली लंबी कतारों और भीड़ में भी कमी आएगी। खासकर मेट्रो शहरों और उपनगरीय इलाकों में रोजाना यात्रा करने वालों के लिए यह फैसला बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड वन विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, फील्ड स्टाफ की कमी जल्द होगी दूर

गौरतलब है कि RailOne ऐप को रेलवे ने अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और अन्य सेवाओं के लिए एकीकृत डिजिटल मंच के रूप में विकसित किया है। इस ऐप के जरिए यात्री मोबाइल फोन से ही आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं और स्टेशन पर लाइन में लगने की परेशानी से बच सकते हैं।