ऑस्ट्रेलिया हनुक्का हमला: आरोपी साजिद अकरम हैदराबाद का मूल निवासी, बेटे के साथ कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हनुक्का त्योहार के दौरान यहूदियों पर हुए हमले का आरोपी साजिद अकरम मूल रूप से भारत का रहने वाला है। साजिद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का निवासी है और वर्ष 1998 में ऑस्ट्रेलिया चला गया था। उसके भारत से संपर्क बेहद सीमित रहा; पिता के निधन के समय भी वह भारत नहीं आया।

तेलंगाना पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने साजिद के परिवार का पता तौली चौकी के अल हसनथ कॉलोनी में लगाया है। साजिद के पिता सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्त अधिकारी थे, जबकि बड़ा भाई डॉक्टर है। डीजीपी शिवधर रेड्डी ने बताया कि साजिद भारत आने के बाद केवल संपत्ति संबंधी मामलों के लिए छह बार ही आया। पिता की मौत के बावजूद भारत न आना परिवार से उसके संबंधों की कमजोरी को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मोटाहल्दू क्षेत्र में निजी स्कूल की बस पलटी, 10 से 15 बच्चे चोटिल, परिचालक का पैर टूटा

पुलिस पूछताछ में साजिद के परिजनों ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि साजिद और उसका 24 वर्षीय बेटा नवीद कब और कैसे कट्टरपंथी बने। डीजीपी रेड्डी के अनुसार शुरुआती रिपोर्ट में साजिद आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित पाया गया, लेकिन उसके कट्टरपंथी बनने के पीछे भारत से कोई सीधा कारण नहीं मिला। साजिद के भारत में जाने से पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  अभिनेता राजपाल यादव पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को आशंका है कि साजिद और नवीद सिडनी में ही कट्टरपंथी बने। नवीद ने 2019 से 2022 तक सिडनी में अरबी भाषा और धार्मिक पाठ्यक्रमों में हिस्सा लिया। न्यू साउथ वेल्स पुलिस आयुक्त माल लैन्योन के अनुसार, नवीद के वाहन से देसी बम और आईएसआईएस के दो झंडे बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की मुश्किलें बढ़ीं, केरल कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

इस हमले में कुल 40 लोग घायल हुए, जिनमें तीन भारतीय छात्र भी शामिल हैं। घायल भारतीय छात्रों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है और वे अभी अस्पताल में भर्ती हैं। यह हमला ऑस्ट्रेलिया में धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा और विदेशों में भारतीय मूल लोगों के परिवारों पर बढ़ते असर की चिंता को भी बढ़ा रहा है।