नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। यह स्टार कपल एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गया है। इस खुशखबरी को दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैंस के साथ साझा किया, जिसके बाद से बधाइयों का तांता लग गया।
राहुल और अथिया ने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक ग्राफिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था— “ब्लेस्ड विद बेबी गर्ल”। अथिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हम एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं।” उनके इस ऐलान के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, क्रिकेट जगत और फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेले केएल राहुल
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच में हिस्सा नहीं लिया। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला हुआ, लेकिन राहुल इसमें शामिल नहीं थे। अब यह साफ हो गया है कि बेटी के जन्म के खास मौके पर परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया।
2023 में की थी शादी, अब बने माता-पिता
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी 2023 में हुई थी। इस ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की थी। शादी के दो साल बाद इस कपल के घर नन्हीं परी आई है, जिससे उनका जीवन और भी खुशनुमा हो गया है।
ऐसी रही राहुल और अथिया की लव स्टोरी
राहुल और अथिया की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को छुपाया नहीं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार खुलकर किया।
वर्कफ्रंट पर अथिया का सफर
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से की थी। इसके बाद वह ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद से उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और अब वे अपनी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।
फिलहाल, शेट्टी और राहुल परिवार इस नए सफर की शुरुआत से बेहद खुश हैं और फैंस भी इस जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।