तेहरान। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव अब अपने सबसे खतरनाक दौर में पहुंच गया है। ईरान में हाल ही में हुए देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों और उन पर हुई कार्रवाई के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान और उसके शीर्ष नेतृत्व को निशाने पर ले रहे हैं, वहीं अब ईरान ने भी अमेरिका को सीधे और सख्त शब्दों में चेतावनी दे दी है।
Iran Issues Stern Warning to Donald Trump: ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल अबुलफजल शेखरची ने मंगलवार को अमेरिका को खुली धमकी देते हुए कहा कि यदि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ कोई भी कदम उठाया गया, तो उसके गंभीर और दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ईरान अपने सर्वोच्च नेता के खिलाफ किसी भी कार्रवाई को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
🔥 “हाथ बढ़ाया तो काट देंगे, दुनिया जला देंगे”
जनरल शेखरची ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर हमारे नेता की ओर किसी ने हाथ बढ़ाया, तो हम न केवल उस हाथ को काट देंगे, बल्कि उनकी पूरी दुनिया को आग में झोंक देंगे।”ईरानी सैन्य प्रवक्ता के इस बयान को अमेरिका के लिए अब तक की सबसे तीखी चेतावनी माना जा रहा है।
🗣️ ट्रंप के बयान से भड़का ईरान
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते शनिवार को ‘पॉलिटिको’ को दिए एक इंटरव्यू में अयातुल्ला अली खामेनेई को “बीमार व्यक्ति” बताया था। ट्रंप ने कहा था कि खामेनेई को अपने देश को बेहतर तरीके से चलाना चाहिए और लोगों की हत्या बंद करनी चाहिए। इससे पहले भी ट्रंप खामेनेई के करीब 40 वर्षों के शासन को खत्म करने की बात कह चुके हैं। उन्होंने यह तक कहा था कि अब ईरान में नई नेतृत्व व्यवस्था की तलाश का समय आ गया है।
🌍 प्रदर्शनों के बाद बिगड़े हालात
जानकारी के अनुसार, ईरान में 28 दिसंबर से खराब आर्थिक स्थिति, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए ईरानी सुरक्षा बलों द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और गहरा गया।
📊 हजारों मौतें, हजारों गिरफ्तार
एक अमेरिकी मानवाधिकार एजेंसी के अनुसार, इन प्रदर्शनों के दौरान ईरान में अब तक 4,029 लोगों की मौत हो चुकी है।मृतकों में 3,786 प्रदर्शनकारी, 180 सुरक्षाकर्मी शामिल बताए गए हैं। इसके अलावा, सरकार विरोधी अभियान के तहत 24,669 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की भी रिपोर्ट है।
⚠️ अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ी
ईरान और अमेरिका के बीच तीखी बयानबाजी और खुली धमकियों के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे, तो यह टकराव केवल कूटनीतिक नहीं बल्कि सैन्य संघर्ष की ओर भी बढ़ सकता है।
