नई दिल्ली/ढाका। बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच हिंसा की एक और गंभीर घटना सामने आई है। राजबाड़ी जिले के पांगशा उपजिला क्षेत्र में बुधवार रात कथित तौर पर भीड़ द्वारा एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार युवक पर जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था। घटना के बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात करीब 11 बजे कलीमोहर यूनियन के होसेंदंगा गांव में हुई। पांगशा सर्कल के सहायक पुलिस अधीक्षक देब्रत सरकार ने मृतक की पहचान अमृत मंडल उर्फ सम्राट के रूप में की है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को भीड़ से बचाकर बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक सम्राट की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके चलते उसे तत्काल पांगशा उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान देर रात करीब दो बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजबाड़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया।
घटना के दौरान पुलिस ने सम्राट के एक साथी मोहम्मद सलीम को मौके से गिरफ्तार किया है। सलीम के पास से एक पिस्टल और एक देसी बंदूक बरामद होने की भी पुष्टि पुलिस ने की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
इस घटना ने बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
