हल्द्वानी: जिलाधिकारी नैनीताल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को हल्द्वानी के गोलापार क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर झोलाछाप डॉक्टरों व बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की।
निरीक्षण टीम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वेता भंडारी, अपर जिलाधिकारी नवाजिश खलीक, तहसीलदार सचिन कुमार एवं कनिष्ठ सहायक अभिषेक शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित शिव शक्ति मेडिकल स्टोर, माँ भगवती होम्योपैथी मेडिकल स्टोर, महादेवा मेडिकल स्टोर, बेलवाल मेडिकल स्टोर एवं बंगाली मेडिकल स्टोर को दस्तावेजों की जांच के लिए नोटिस जारी किया गया। सभी मेडिकल स्टोरों को सात दिन के भीतर अपने समस्त प्रपत्रों सहित वरिष्ठ औषधि निरीक्षक कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, निरीक्षण के दौरान एक बंगाली क्लीनिक पर भी छापा मारा गया, जो बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री के संचालित किया जा रहा था। टीम ने मौके पर क्लीनिक संचालक पर जुर्माना लगाते हुए तत्काल प्रभाव से क्लीनिक को सील कर दिया।
प्रशासन ने साफ किया है कि बिना लाइसेंस या वैध डिग्री के चिकित्सा सेवाएं देना कानूनन अपराध है, और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।