रामनगर में अवैध मजारों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तीन रिजॉर्ट में की गई कार्रवाई

खबर शेयर करें

रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र के आसपास स्थित रिजॉर्टों में बनी अवैध मजारों के खिलाफ शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन रिजॉर्ट में बनी मजारों को ध्वस्त कर दिया।

प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जिन रिजॉर्टों में यह कार्रवाई की गई, उनमें कॉर्बेट व्यू रिजॉर्ट (ढेला), अशोक टाइगर ट्रेल और लापर्ल रिजॉर्ट (ढिकुली) शामिल हैं। लंबे समय से इन मजारों को लेकर अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार को मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए मजारों को गिरा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले विराट कोहली चोटिल, लेकिन फाइनल खेलने के लिए फिट

पुलिस बल तैनात, शांति बनी रही

कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की भारी मौजूदगी रही ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति न बने। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कदम सरकारी भूमि और वन क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उठाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग, राहत-बचाव कार्य जारी, एक कर्मी झुलसा

अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस

एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि “प्रशासन अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। किसी भी धार्मिक या अन्य प्रकार के निर्माण कार्य जो नियमों के विरुद्ध हैं, उन्हें हटाया जाएगा। आगे भी ऐसे मामलों में कार्रवाई जारी रहेगी।”

गौरतलब है कि कॉर्बेट पार्क के आसपास हाल के वर्षों में तेजी से अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतें बढ़ी हैं। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।