हल्द्वानी: भारी बारिश से गौला नदी और नाले उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लगातार हो रही वर्षा से जनपद के नदी–नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। गौला नदी के कैचमेंट क्षेत्र में वर्षा के कारण गौला बैराज में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में बैराज के डाउनस्ट्रीम में 44,124 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गौला नदी फिलहाल डेंजर लेवल से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दिवाली पर पूरा उत्तराखंड रहेगा रोशन, यूपीसीएल और यूजेवीएनएल ने बनाई 24 घंटे बिजली आपूर्ति की योजना

प्रशासन ने बैराज के डाउनस्ट्रीम में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे जाने से परहेज़ करने की अपील की है।

🔹 जनपद में जिन नालों का जलस्तर बढ़ा:

  • देवखड़ी नाला
  • भाखड़ा नदी (लामाचौड़)
  • रकसिया नाला (दमुवाढूंगा)
  • कलसिया नाला
  • शेरनाला (चोरगलिया)
यह भी पढ़ें 👉  देवप्रयाग में बस-टैक्सी की भीषण भिड़ंत, छह यात्री घायल

नैनीताल पुलिस लगातार घोषणाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से बचा जा सके। नागरिकों से अपील है कि नदी–नालों के आसपास न जाएं और सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, प्रयाग पोर्टल एक सप्ताह के लिए फिर से खुला