नैनीताल: कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को आचार्य पीसी राय मेमोरियल अवॉर्ड

खबर शेयर करें

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को इंडियन केमिकल सोसायटी की ओर से वर्ष 2025 का आचार्य पीसी राय मेमोरियल लेक्चर अवॉर्ड प्रदान किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन भारतीय रसायन वैज्ञानिकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने उत्कृष्ट अनुसंधान, शिक्षण और नवाचारों से रसायन विज्ञान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया हो।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में निवेश उत्सव: गृह मंत्री अमित शाह ने 1165 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, महिलाओं के लिए दो छात्रावासों की सौगात

प्रो. रावत ने जैव-कार्बनिक रसायन और औषधि खोज के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके शोध कार्य विशेष रूप से पार्किंसंस रोग पर केंद्रित हैं, जिनका महत्त्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया गया है। उन्होंने हाल ही में एक ऐसा नवीन अणु विकसित किया है जो पार्किंसंस रोग के इलाज में कारगर सिद्ध हो सकता है। यह अणु वर्तमान में फेज-2 मानव क्लीनिकल ट्रायल में है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोपों में घिरे लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत

प्रो. रावत के दो अन्य अणु ऑटोइम्यून रोगों और डिमेंशिया के उपचार के लिए प्री-क्लीनिकल विकास की अवस्था में हैं। यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पहला अणु है जिसे किसी भारतीय शैक्षणिक संस्थान से विकसित होने पर यूएसएफडीए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसे भारतीय अकादमिक अनुसंधान के इतिहास में एक मील का पत्थर माना जा रहा है। प्रो. रावत ने अनेक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में शोध लेख भी प्रकाशित किए हैं।

You cannot copy content of this page