गोरापड़ाव चौराहे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर गोरापड़ाव चौराहे के समीप एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दंपति अपने दो बच्चों के साथ हरेला पर्व मनाने किच्छा जा रहा था।

मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान नवाड़खेड़ा बागजाला, गौलापार निवासी 30 वर्षीय कन्नू सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। हादसे में घायल महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं बाइक में सवार दोनों बच्चों को हल्की चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारत के अंतरिक्ष मिशन को मिली नई गति, केंद्र सरकार ने चंद्रयान-5 को दी मंजूरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार परिवार गौलापार की ओर से लालकुआं जा रहा था। जैसे ही वह गोरापड़ाव चौराहे के कट के पास पहुंचा, गौला नदी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, मलबे में दबकर जेसीबी चालक की मौत

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व भी इसी स्थान पर एक व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। लगातार हो रहे हादसों के बाद स्थानीय लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: शक में लिव-इन पार्टनर की हत्या, आरोपी ड्राइवर ने किया आत्मसमर्पण

स्थानीयों में आक्रोश, सुरक्षा उपायों की मांग तेज

स्थानीय निवासियों का कहना है कि गोरापड़ाव चौराहे पर कोई ट्रैफिक सिग्नल, स्पीड ब्रेकर या सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। यहां बना कट दुर्घटना का कारण बन रहा है। लोगों ने मांग की है कि इस स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित कर जल्द ठोस सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि आए दिन हो रहे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।