अल्मोड़ा। चितई मंदिर से लगभग दो किलोमीटर आगे बाड़ेछीना मार्ग पर कालीधार बैंड के पास सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत के बाद एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दंपती को पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू किया।
घटना सोमवार सुबह करीब 11:25 बजे हुई, जब मारुति स्विफ्ट (UK04 AE 0754) और मारुति K-10 (UP32 DK 6325) के बीच कालीधार बैंड पर जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भारी थी कि मारुति K-10 कार सीधे खाई में लुढ़क गई। कार में बैठे मोहन सिंह नेगी (58) और उनकी पत्नी राधिका नेगी (52) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि घायल दंपती को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और उनकी स्थिति अभी सामान्य है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में फिसलन बढ़ने के चलते हादसे की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं, इसलिए लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है।
