उत्तराखंड के 4500 अभ्यर्थी बने अग्निवीर, 2000 रिक्त पदों पर भर्ती जल्द

खबर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने की भेंट

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मेजर जनरल तिवारी ने जानकारी दी कि अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड से 4500 युवाओं का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि शेष 2000 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  भारत के अंतरिक्ष मिशन को मिली नई गति, केंद्र सरकार ने चंद्रयान-5 को दी मंजूरी

मेजर जनरल तिवारी ने कहा कि आगामी भर्तियों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन प्रयासों के माध्यम से सेना में उत्तराखंड के युवाओं की उपस्थिति को और सशक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: खीरगंगा में बारिश का कहर, बाढ़ में दबे कई लोग, होटल-मकानों में घुसा मलबा, SDRF और सेना रवाना

मुख्यमंत्री धामी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल प्रदेश है और यहां के युवाओं में सेना में सेवा देने का जज्बा कूट-कूट कर भरा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार, सेना द्वारा लगाए जाने वाले कैंप और भर्तियों में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, 318 सड़कें बंद

इस बैठक में उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में अवसरों को बढ़ाने और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया।

You cannot copy content of this page