उत्तराखंड के 4500 अभ्यर्थी बने अग्निवीर, 2000 रिक्त पदों पर भर्ती जल्द

खबर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने की भेंट

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मेजर जनरल तिवारी ने जानकारी दी कि अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड से 4500 युवाओं का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि शेष 2000 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चंपावत में खुलेगा उत्तराखंड का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, शासनादेश जारी

मेजर जनरल तिवारी ने कहा कि आगामी भर्तियों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन प्रयासों के माध्यम से सेना में उत्तराखंड के युवाओं की उपस्थिति को और सशक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीबीएसई 2026-27 से साल में दो बार कराएगा बोर्ड परीक्षा, वैश्विक पाठ्यक्रम भी होगा लागू

मुख्यमंत्री धामी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल प्रदेश है और यहां के युवाओं में सेना में सेवा देने का जज्बा कूट-कूट कर भरा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार, सेना द्वारा लगाए जाने वाले कैंप और भर्तियों में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  भारत ने यूएससीआईआरएफ रिपोर्ट को बताया पक्षपातपूर्ण, तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप

इस बैठक में उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में अवसरों को बढ़ाने और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया।