राष्ट्रीय युवा दिवस पर होगी 10 किमी दौड़, 600 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल

खबर शेयर करें

अलग-अलग 5 श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले कुल 15 विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

देहरादून। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 12 जनवरी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 10 किमी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया स्टेडियम से शुरू होगा और इसका उद्देश्य नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अब राशन के साथ मिलेगा सरसों का तेल, मंत्री ने दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

इस दौड़ की थीम “स्वस्थ मतदाता- स्वस्थ लोकतंत्र” रखी गई है। इसमें भारतीय सेना, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी), उत्तराखंड पुलिस, सचिवालय एथलेटिक क्लब और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भाग लेंगे।

दौड़ का मार्ग:
सर्वे स्टेडियम से प्रतिभागी न्यू कैंट रोड होते हुए राजभवन के सामने से महिंद्रा ग्राउंड तक पहुंचेंगे। महिंद्रा ग्राउंड का पूरा चक्कर लगाकर वापस सर्वे स्टेडियम पहुंचकर 10 किमी की दौड़ पूरी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गोल्ज्यू मंदिर के स्थापना दिवस पर 10 फरवरी को लगेगी जागर, 11 को होगा विशाल भंडारा

प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंगडे ने बताया कि दौड़ के लिए प्रतिभागियों को पांच श्रेणियों में बांटा गया है। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले कुल 15 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

600 से अधिक प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन
डॉ. जोगदंगडे ने जानकारी दी कि अब तक इस दौड़ के लिए 600 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 जनवरी तय की गई है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के युवा इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: चुनावी बैनर उतारते समय 33 केवी लाइन की चपेट में आया युवक, मौत

यह आयोजन न केवल स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के महत्व को भी उजागर करेगा।