हल्द्वानी: मोती महल रेस्टोरेंट में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, चोरी का आईफोन व तांबे का गागर बरामद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर के मोती महल रेस्टोरेंट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया आईफोन, तांबे का गागर और 2,520 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तारी एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर की गई है, जिन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पंजीकृत मामलों का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे।

छत तोड़कर की थी चोरी
घटना 27 अक्तूबर 2025 की रात की है। कोतवाली हल्द्वानी के सामने स्थित मोती महल रेस्टोरेंट में एक अज्ञात चोर ने छत के रास्ते घुसकर ताला तोड़ दिया था। चोर वहां से एक आईफोन, तांबे का गागर और नकदी लेकर फरार हो गया। इस मामले में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 362/25, धारा 305/331(4)/317(2)bns के तहत मामला दर्ज किया गया था।

रेलवे ट्रैक के पास दबोचा गया आरोपी
एसएसपी के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ नितिन लोहनी और प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए आरोपी पवन बिष्ट पुत्र जीवन सिंह बिष्ट निवासी ज्योलिकोट बीरबट्टी, जिला नैनीताल को रेलवे ट्रैक के पास धोबी मोहल्ला, राजपुरा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गया आईफोन, तांबे का गागर और 2,520 रुपये नकद बरामद किए।

एसएसपी ने दी टीम को शाबाशी
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने खुलासे के लिए पुलिस टीम को सराहा और कहा कि जिले में चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पंजीकृत मामलों का शीघ्र निस्तारण करने और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका
▪️ एसआई रेनू सिंह
▪️ हेड कांस्टेबल इसरार नबी
▪️ कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी
▪️ कांस्टेबल अनिल गिरी

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page