नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में लागू कानूनों के उल्लंघन को लेकर अपनी गलती स्वीकार कर ली है। सरकार की सख्ती के बाद एक्स ने भरोसा दिलाया है कि वह भविष्य में भारतीय नियमों और कानूनों के अनुरूप ही काम करेगा। इसके तहत हजारों आपत्तिजनक कंटेंट पर कार्रवाई की गई है।
X Accepts Mistake, Assures Compliance With Indian Law: समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अपने कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम में कमियों को स्वीकार किया है। कंपनी ने भारत सरकार को बताया है कि वह अब पूरी तरह से भारतीय कानून का पालन करेगी और नियमों के अनुसार ही कंटेंट को प्लेटफॉर्म पर अनुमति दी जाएगी।
दरअसल, यह विवाद तब सामने आया जब एक्स पर अश्लील और कामुक रूप से आपत्तिजनक कंटेंट के तेजी से प्रसार को लेकर सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई। आरोप है कि इसमें प्लेटफॉर्म के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ‘ग्रोक’ के जरिए जेनरेट या प्रमोट की गई सामग्री भी शामिल थी।
सरकार ने एक्स से ग्रोक एआई से जुड़ी अश्लील सामग्री को रोकने के लिए उठाए गए कदमों और भविष्य की रणनीति पर विस्तृत जानकारी मांगी थी। हालांकि, एक्स द्वारा भेजे गए जवाब में कुछ अहम जानकारियों की कमी पाई गई। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट निर्देश जारी किए कि ग्रोक जैसे एआई चैटबॉट का इस्तेमाल महिलाओं की यौन और अश्लील तस्वीरें बनाने में किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए।
सरकारी दबाव के बाद एक्स ने कार्रवाई करते हुए करीब 3,500 अश्लील कंटेंट को ब्लॉक किया और 600 से अधिक अकाउंट को प्लेटफॉर्म से हटा दिया। कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की सामग्री को पोस्ट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस बीच राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की आलोचना करते हुए कहा कि ग्रोक एआई से आपत्तिजनक और यौन रूप से उत्तेजक तस्वीरें बनाने पर पूरी तरह रोक लगाने के बजाय इसे सिर्फ पेड यूजर्स तक सीमित करना पर्याप्त कदम नहीं है। उन्होंने इस पर और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
