महाकुंभ संगम पर मची भगदड़ में ऊधमसिंह नगर जिले की महिला की मौत

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। महाकुंभ स्नान के दौरान संगम पर मची भगदड़ में ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा निवासी एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, किच्छा से सोमवार रात को महाकुंभ के लिए तीन बसों का काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था, जिसमें गुड्डी देवी (57) अपने बेटे और बहू के साथ गई थीं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: मल्लीताल गौशाला में बछिया के साथ कुकर्म, पुलिस जांच में जुटी

महिला के परिजनों ने बताया कि भगदड़ के दौरान वह अपने बेटे और बहू से बिछड़ गईं। इसके बाद महिला का शव आज सुबह छह बजे संगम के पास बरामद हुआ। हादसे के बाद प्रशासन ने शव को परिजनों को सौंपने से पहले पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देशभर में 84 दवाओं की गुणवत्ता में हुई भारी चूक, सरकार ने जारी किया अलर्ट

गुड्डी देवी वार्ड 3 किशोर अस्पताल के पास स्थित अपने घर से सोमवार रात बस में सवार होकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई थीं। उनके परिवार ने बताया कि महिला कुंभ स्नान के लिए गई थीं और जैसे ही भगदड़ मची, वह अपने परिजनों से अलग हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल समेत चार जिलों में फिर यलो अलर्ट, पांच दिन तक बारिश के आसार

यह घटना महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं। ऐसे में प्रशासन को इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

Ad Ad