भीमताल: पाइपलाइन दुरुस्त करते समय महिला की गधेरे में बहने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

भीमताल (धारी ब्लॉक)। बूढ़ीबना गांव में बुधवार को पाइपलाइन दुरुस्त करते समय तेज बारिश के कारण गधेरे में आई उफान में बहने से एक महिला की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को मुक्तेश्वर पुलिस ने महिला का शव घटनास्थल से दो किलोमीटर नीचे बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। घटना से गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति और गड़बड़ी के आरोप, हाईकोर्ट ने 23 जुलाई तक मांगा जवाब

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बूढ़ीबना गांव निवासी पुष्पा देवी (45) पत्नी देवेंद्र सिंह बुधवार को गांव की पाइपलाइन की मरम्मत कर रही थीं। इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने से गधेरे में पानी का बहाव तेज हो गया। तेज बहाव की चपेट में आने से पुष्पा देवी बह गईं। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद महिला का कुछ पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लूटूथ से नकल का भंडाफोड़: नवोदय विद्यालय लैब अटेंडेंट परीक्षा में 21 अभ्यर्थी फंसे, 20 गिरफ्तार

बृहस्पतिवार सुबह मुक्तेश्वर पुलिस ने सर्च अभियान चलाते हुए घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर नीचे महिला का शव बरामद किया। मृतका अपने पीछे चार बच्चों और पति को छोड़ गई हैं, जो खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में मौसम विभाग का अलर्ट

मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।