गजब: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर यात्रियों का कब्जा, सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई…देखें VIDEO

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर यात्रियों ने कब्जा कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ यात्रियों ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ भगदड़ की जांच साजिश की ओर, ATS और NIA के रडार पर 10 हजार से अधिक लोग

दरअसल, प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन खड़ी थी, लेकिन ट्रेन में पहले से ही काफी भीड़ थी। जब यात्रियों को सीटें नहीं मिलीं, तो कुछ लोग ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। जब ट्रेन के लोको पायलट ने इंजन के केबिन में जाने की कोशिश की, तो यात्रियों ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

स्थिति को गंभीर होते देख रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बुलाया। सुरक्षा बल के जवानों ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। इसके बाद, जवानों को बल प्रयोग करना पड़ा और एक-एक कर यात्रियों को इंजन से नीचे उतारने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि, कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने सख्ती दिखाते हुए इंजन को खाली कराया।

यह भी पढ़ें 👉  संगम तट पर भगदड़: 14 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

इसके बाद लोको पायलट ने रेल इंजन की कमान संभाली और तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ पाई। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा और यात्री अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।