विराट कोहली को फिटनेस टेस्ट में ‘शाही छूट’, इंग्लैंड में हुआ आयोजन, उठा विवाद

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नए सीजन से पहले आयोजित अनिवार्य फिटनेस टेस्ट पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बीसीसीआई (BCCI) के बेंगलुरु स्थित नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जहां कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और अन्य सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट दिया, वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अभूतपूर्व छूट देते हुए उनका टेस्ट इंग्लैंड में आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पटना में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की रिश्वत लेते एनएचएआई के जीएम गिरफ्तार

एक निजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार है जब किसी खिलाड़ी का फिटनेस टेस्ट देश से बाहर हुआ हो। इस कदम को लेकर क्रिकेट जगत में सवाल उठ रहे हैं और इसे “वीआईपी कल्चर” की शुरुआत बताया जा रहा है।

कोहली इस समय लंदन में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। उन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अब सिर्फ वनडे पर ध्यान केंद्रित किया है। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, कोहली ने बोर्ड से अनुमति ली थी और फिजियो ने उनकी फिटनेस रिपोर्ट सीधे बीसीसीआई को भेजी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट मामला: बॉम्बे हाई कोर्ट ने 11 दोषियों को किया बरी, न्याय व्यवस्था पर उठे सवाल

बाकी खिलाड़ी बेंगलुरु में शामिल
विराट को छोड़कर कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल समेत लगभग सभी खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट दिया। वहीं, चोटिल केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और आकाश दीप का टेस्ट अभी होना बाकी है।

यह भी पढ़ें 👉  अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू, अब तक 2.52 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

जिन खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में टेस्ट दिया, उनमें हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के नाम भी शामिल हैं।

Ad Ad