भूकंप से छह दिन में नौ बार हिला उत्तरकाशी, शुक्रवार सुबह भी महसूस हुए झटके

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। शुक्रवार सुबह करीब 9:29 बजे उत्तरकाशी जनपद में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.07 मापी गई। हल्के झटके के बावजूद लोग घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल आए। बीते छह दिनों में यह नौवां भूकंप का झटका है, जिसने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में टैक्सी संचालन के लिए सत्यापन अभियान शुरू, दो चरणों में होगा वाहन सत्यापन

गुरुवार शाम को भी महसूस हुए झटके
जिले में गुरुवार शाम 7:31 बजे भी 2.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार इसका केंद्र बड़कोट तहसील के सरुताल झील, फुच-कंडी और यमुनोत्री रेंज के वन क्षेत्र में स्थित था। लगातार आ रहे झटकों के कारण स्थानीय लोग दहशत में हैं।

वरुणावत पर्वत से गिरे मलबे ने बढ़ाई चिंता
भूकंप के दौरान वरुणावत पर्वत के भूस्खलन क्षेत्र से मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन बार-बार आने वाले झटके भविष्य में खतरे का संकेत दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महंगाई: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में भी इजाफा

24 और 25 जनवरी को भी आए थे झटके
इससे पहले 24 और 25 जनवरी को भी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान झटकों की तीव्रता क्रमशः 3 और 2 रिक्टर स्केल पर मापी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान! पार्टी बुकिंग से लेकर बेहतर इलाज के ऑफर कर देंगे खाता खाली...ये जरूरी सलाह

प्रशासन अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और भूकंप के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करें। विशेषज्ञों के अनुसार भूकंप संभावित क्षेत्र में सतर्कता जरूरी है।