उत्तरकाशी आपदा: सीएम धामी ने लिया राहत-बचाव कार्यों का जायजा, हेली रेस्क्यू को प्रभावी बनाने के निर्देश

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार प्रातः काल उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने NDRF, SDRF और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर आपदा प्रबंधन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  अंगीठी के धुएं से दम घुटने पर दंपति की मौत, शादी समारोह में शामिल होने आये थे

मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में सुबह से चल रहे हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी एवं तेज़ बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सड़क, संचार और बिजली आपूर्ति की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के साथ ही पेयजल और खाद्यान्न की उपलब्धता पर सघन निगरानी रखने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगी ‘सारथी’ योजना की शुरुआत, 14 महिला ड्राइवर देहरादून में चलाएंगी ई-वाहन

मुख्यमंत्री ने विषम परिस्थितियों में लगातार 24 घंटे राहत कार्यों में जुटी सभी टीमों के साहस, समर्पण और निष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दलों की कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन का अनुकरणीय उदाहरण है।

“मैं राहत व बचाव कार्य में लगे सभी जवानों और अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। राज्य सरकार हर प्रभावित नागरिक तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है,” — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी