उत्तराखंड: चार दिसंबर से बदलेगा मौसम, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते चार दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में वर्षा और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना जताई गई है। फिलहाल पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट से पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक ठिठुरन बढ़ गई है।

दिन में चटख धूप लोगों को राहत दे रही है, मगर सुबह-शाम हड्डियां जमा देने वाली ठंड का असर साफ दिखने लगा है। कई पहाड़ी इलाकों में लोगों ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग को मिले 117 नए सीएचओ, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में होगी तैनाती

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है और किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान रात के तापमान में और गिरावट दर्ज होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग: वाहन खाई में गिरा, महिला फार्मासिस्ट की मौत

चार दिसंबर से सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। इसके चलते हल्की से मध्यम वर्षा और ऊंची चोटियों पर हिमपात होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बर्फबारी से तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ सकती है।

You cannot copy content of this page