उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव फिर टले, प्रदेश की पंचायतों में प्रशासक नियुक्त

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक बार फिर टाल दिए गए हैं। शासन ने हरिद्वार को छोड़कर राज्य की सभी ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों में प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं। इस संबंध में पंचायतीराज विभाग के सचिव चंद्रेश कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा: पिकअप की चपेट में आए तीन किशोर, दो की मौत, एक गंभीर

आदेश के मुताबिक, जिला पंचायतों में जिलाधिकारी, क्षेत्र पंचायतों में उप जिलाधिकारी और ग्राम पंचायतों में संबंधित विकासखंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को प्रशासक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन का कहना है कि अति अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते पंचायत चुनाव प्रशासकों का कार्यकाल समाप्त होने से पहले नहीं कराए जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  26 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सहकारिता कार्यक्रम में लेंगे भाग

अब इन प्रशासकों का कार्यकाल 31 जुलाई 2025 तक या नई पंचायतों के गठन तक (जो भी पहले हो) निर्धारित किया गया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि पूर्व में जारी अधिसूचनाओं की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भूकंप से पहले अलर्ट देगा 'भूदेव एप', सीएम धामी ने की डाउनलोड करने की अपील

प्रदेश की 2941 क्षेत्र पंचायतों, 12 जिला पंचायतों और 7478 ग्राम पंचायतों में प्रशासक तैनात किए गए हैं। वहीं, परिसीमन के बाद राज्य में करीब 7514 ग्राम पंचायतों, 2936 क्षेत्र पंचायतों, 343 जिला पंचायतों और 55,640 ग्राम वार्डों में चुनाव होने हैं।