उत्तराखंड: आईटीबीपी को मिले 36 नए जांबाज अधिकारी, मसूरी में भव्य पासिंग आउट परेड

खबर शेयर करें

मसूरी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को 36 नए युवा अधिकारी मिल गए हैं। सोमवार को मसूरी में आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरते ही ये अधिकारी बल की मुख्यधारा में शामिल हो गए। कठिन प्रशिक्षण के बाद ये जांबाज अधिकारी अब दुर्गम सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हैं।

चार महिला अधिकारियों सहित 36 अफसरों ने बढ़ाया बल का गौरव

पास आउट हुए अधिकारियों में 27 सहायक सेनानी (जीडी), एक उप सेनानी (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) और आठ सहायक सेनानी (चिकित्सा अधिकारी) शामिल हैं। इनमें चार महिला चिकित्सा अधिकारी भी हैं, जो सेना में अपनी विशेष भूमिका निभाएंगी। दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में सभी अधिकारियों ने संविधान और बल के प्रति निष्ठा एवं समर्पण की शपथ ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: निगम-निकायों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, आदेश जारी

युद्ध कौशल से मानवाधिकार तक, हर क्षेत्र में लिया सघन प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को युद्ध कौशल, शस्त्र संचालन, शारीरिक दक्षता, आसूचना, फील्ड इंजीनियरिंग, मानचित्र अध्ययन, कानून और मानवाधिकार से जुड़े विभिन्न विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण इन्हें अत्यधिक ऊंचाई और कठिन मौसम में भी मुस्तैदी से डटे रहने के लिए तैयार करता है।

अत्यधिक ऊंचाई पर कठिन ड्यूटी, नए अधिकारियों से बल को उम्मीदें

पासिंग आउट परेड में आईटीबीपी के अपर महानिदेशक (वेस्टर्न कमांड) संजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने पास आउट हुए अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आईटीबीपी की अग्रिम चौकियां 9,000 से 18,750 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं, जहां तापमान माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। उन्होंने कहा,
“इन दुर्गम इलाकों में ड्यूटी करना असाधारण धैर्य, त्याग और साहस की मांग करता है। मुझे विश्वास है कि नए अधिकारी चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे और बल की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।”

देश के विभिन्न राज्यों से आए अधिकारी

पास आउट हुए 36 अधिकारियों में हरियाणा से 7, उत्तर प्रदेश से 6, केरल से 4, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से 3-3, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और मणिपुर से 2-2, जबकि महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक और लद्दाख से 1-1 अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चमोली जिले के आबकारी अधिकारी लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी सम्मानित

29वें सहायक सेनानी/जीडी कोर्स के श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी:

  • राहुल कुमार यादवहोम मिनिस्टर स्वॉर्ड ऑफ ऑनर (बेस्ट ऑल राउंड ट्रेनी) और डायरेक्टर जनरल कप (बेस्ट आउटडोर ट्रेनी)।
  • विकास नेगीडायरेक्टर एकेडमी कप (बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन/ट्रेनी)।
  • तरुणइंस्पेक्टर जनरल कप (बेस्ट इंडोर ट्रेनी)।
  • अजय सिंहकमांडेंट कॉम्बैट विंग (बेस्ट मार्क्समैन ट्रेनी)।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 765 व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण निलंबित

55वें जीओज कमबेटाइजेशन के श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी:

  • डॉ. एलन सेबेस्टियनऑल राउंड बेस्ट ट्रेनी।

आईटीबीपी के स्वर्णिम भविष्य की नींव

इस भव्य पासिंग आउट परेड ने आईटीबीपी के उज्ज्वल भविष्य की एक नई नींव रख दी है। नए अधिकारी अब भारत की सीमाओं की रक्षा में अपनी कर्तव्यनिष्ठा, शौर्य और परिश्रम से बल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हैं।