उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने लक्ष्य सेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब जीतने पर दी बधाई

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन से फोन पर वार्ता कर उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: जिले में भारी बारिश को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट, DM ने संभाली कमान, संवेदनशील इलाकों में बढ़ी निगरानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य सेन की यह शानदार उपलब्धि न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। यह जीत साबित करती है कि लगन और संकल्प के साथ हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नई आबकारी नीति 2025: उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों के पास बंद होंगी शराब की दुकानें

मुख्यमंत्री धामी ने लक्ष्य सेन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वे आगे भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश और देवभूमि उत्तराखंड का परचम लहराते रहेंगे।

You cannot copy content of this page