खटीमा। खटीमा शहर के एक वरिष्ठ व्यवसायी का शव मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सुजिया नाले के किनारे बांस के पेड़ों के बीच फंसा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की कनपटी के पास गोली लगी हुई थी। घटनास्थल से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Businessman Found Dead With Gunshot Injury Near Sujiya Canal: पुलिस के अनुसार मंगलवार अपराह्न करीब पौने दो बजे सुजिया महोलिया क्षेत्र में खेतों के पास सुजिया नाले में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दरोगा किशोर पंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान मृतक की पहचान खटीमा शहर के वरिष्ठ व्यवसायी और कंजाबाग निवासी जसोधर भट्ट (62) पुत्र प्रेम बल्लभ भट्ट के रूप में हुई।
घटनास्थल सील, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
शव मिलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके को तत्काल सील कर दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने मृतक की लाइसेंसी रिवॉल्वर और सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लिया है।
बाइक से पहुंचे थे घटनास्थल तक
पुलिस के मुताबिक व्यवसायी बाइक से घटनास्थल तक पहुंचे थे। उनकी बाइक भी शव के पास ही बरामद हुई है। परिजनों ने बताया कि जसोधर भट्ट सुबह करीब 10 बजे नाश्ता करने के बाद घर से निकले थे, लेकिन वह घटनास्थल पर किस समय पहुंचे, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि घटनास्थल के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
बकरी चराने वालों ने देखा शव
बताया गया कि सुजिया महोलिया के पास खेतों में बकरी चरा रहे लोगों ने सबसे पहले नाले के किनारे शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना से पूरे खटीमा क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
