उत्तराखंड: चटक धूप ने बढ़ाई तपिश, 16 मई को फिर बदल सकता है मौसम

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मई के पहले पखवाड़े में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से गर्मी से मिली राहत अब धीरे-धीरे खत्म होती दिख रही है। बीते सोमवार को मौसम साफ होते ही सूरज ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी 15 मई तक प्रदेशभर में चटक धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी और तपिश में इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 7499 ग्राम पंचायतों का ओबीसी आरक्षण तय, आयोग ने सौंपी मुख्यमंत्री को रिपोर्ट

मंगलवार सुबह से ही मैदानी इलाकों में धूप खिली रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे गर्मी का असर भी तेज होता गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 16 मई को एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। इस दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में इसका खास असर नहीं दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें 👉  बैसाखी पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बदलते मौसम के पीछे जलवायु में हो रहे पैटर्न बदलाव अहम कारण हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी के साथ-साथ अचानक मौसम बदलने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में 'मुखिया' बनने की जंग, अधिकारियों की भूमिका पर सवाल

मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सावधानी बरतें और तेज धूप से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं।

Ad Ad