उत्तराखंड: चटक धूप ने बढ़ाई तपिश, 16 मई को फिर बदल सकता है मौसम

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मई के पहले पखवाड़े में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से गर्मी से मिली राहत अब धीरे-धीरे खत्म होती दिख रही है। बीते सोमवार को मौसम साफ होते ही सूरज ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी 15 मई तक प्रदेशभर में चटक धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी और तपिश में इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पर सांसद अजय भट्ट गंभीर, स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र

मंगलवार सुबह से ही मैदानी इलाकों में धूप खिली रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे गर्मी का असर भी तेज होता गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 16 मई को एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। इस दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में इसका खास असर नहीं दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: दवा लेने निकली विवाहिता ने नदी में कूदकर दी जान, एनडीआरएफ की तलाश जारी

विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बदलते मौसम के पीछे जलवायु में हो रहे पैटर्न बदलाव अहम कारण हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी के साथ-साथ अचानक मौसम बदलने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  7 सितंबर को लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण, दोपहर 12:57 से सूतक काल

मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सावधानी बरतें और तेज धूप से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं।

You cannot copy content of this page