उत्तराखंड: दिल्ली धमाके के बाद बदरीनाथ धाम में अलर्ट, पुलिस और असम राइफल्स ने की संयुक्त सुरक्षा ड्रिल

खबर शेयर करें

चमोली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद बदरीनाथ धाम सहित पूरे चमोली जनपद में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। मंगलवार को बदरीनाथ धाम में पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान और मॉक ड्रिल संचालित की। हालांकि, पुलिस ने सेना की सक्रियता को एक सामान्य सुरक्षा अभ्यास बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आनंद बर्द्धन बने प्रदेश के नए मुख्य सचिव, बोले- विकास योजनाओं पर रहेगा जोर

थाना श्री बदरीनाथ पुलिस के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम, असम राइफल्स और श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अभियान के दौरान मंदिर परिसर, श्रद्धालु प्रवेश द्वार, पार्किंग क्षेत्र, यात्री प्रतीक्षालय और आसपास के मार्गों का गहन निरीक्षण किया गया।

पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बदरीनाथ धाम, गोपीनाथ मंदिर, जोशीमठ का नरसिंह मंदिर और आदि बदरी मंदिर परिसर में पुलिस बल लगातार गश्त और चेकिंग कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गोपेश्वर में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

बदरीनाथ धाम में रात्रिकालीन शयन आरती के बाद मंदिर बंद होने पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से मंदिर परिसर में न रुके। बम डिस्पोजल कमांडो (बीडीसी) टीम भी धाम पहुंच चुकी है और सुरक्षा जांच का कार्य निरंतर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके, दहशत में लोग

इस बीच बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के निर्देश पर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने अभियान की जानकारी के संबंध में एसपी सुरजीत सिंह पंवार से वार्ता की और तीर्थयात्रियों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया।

You cannot copy content of this page