यूएई ने 2,813 कैदियों को दी माफी, 500 से अधिक भारतीयों को राहत

खबर शेयर करें

नई दिल्ली: रमजान के पवित्र महीने के समापन पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने एक बड़ा मानवीय कदम उठाते हुए 2,813 कैदियों को माफी दी है। यह निर्णय यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा अलग-अलग आदेश जारी कर लिया गया।

राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 1,295 कैदियों, जबकि प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 1,518 कैदियों को क्षमादान दिया है। माफी पाने वालों में 500 से अधिक भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत तीन की मौत

ईद के अवसर पर कैदियों को परिवार से मिलने का मौका

यह घोषणा रमजान से पहले कैदियों को माफी देने की राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता के अनुरूप की गई है। इस पहल का उद्देश्य रिहा किए गए कैदियों को अपने परिवारों के साथ ईद मनाने का अवसर देना और समाज में पुनः स्थापित करने में सहायता करना है।

यह भी पढ़ें 👉  ईपीएफओ ने ऑटो सेटलमेंट की सीमा बढ़ाई, अब 5 लाख रुपये तक मिलेगा एडवांस क्लेम

यूएई में भारतीय समुदाय का योगदान

गौरतलब है कि यूएई में भारतीय समुदाय एक प्रमुख स्थान रखता है। दिसंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार, यूएई में 35.68 लाख (3.6 मिलियन) भारतीय निवास करते हैं, जो दुनिया में भारतीय प्रवासियों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है। यहां भारतीयों की कुल आबादी में हिस्सेदारी 37.96 प्रतिशत है, और वे यूएई के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ के भंडारे में मिलाई राख, आरोपी पुलिस कर्मी निलंबित...वीडियो वायरल

यूएई सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है और भारतीय समुदाय के लिए विशेष रूप से राहत की खबर है।

You cannot copy content of this page