यूएई ने 2,813 कैदियों को दी माफी, 500 से अधिक भारतीयों को राहत

खबर शेयर करें

नई दिल्ली: रमजान के पवित्र महीने के समापन पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने एक बड़ा मानवीय कदम उठाते हुए 2,813 कैदियों को माफी दी है। यह निर्णय यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा अलग-अलग आदेश जारी कर लिया गया।

राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 1,295 कैदियों, जबकि प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 1,518 कैदियों को क्षमादान दिया है। माफी पाने वालों में 500 से अधिक भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण रोकने की आखिरी कोशिश में, अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश से की अपील

ईद के अवसर पर कैदियों को परिवार से मिलने का मौका

यह घोषणा रमजान से पहले कैदियों को माफी देने की राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता के अनुरूप की गई है। इस पहल का उद्देश्य रिहा किए गए कैदियों को अपने परिवारों के साथ ईद मनाने का अवसर देना और समाज में पुनः स्थापित करने में सहायता करना है।

यह भी पढ़ें 👉  आईआईटी बाबा के खिलाफ एफआईआर, नशे में सुसाइड की दी थी सूचना

यूएई में भारतीय समुदाय का योगदान

गौरतलब है कि यूएई में भारतीय समुदाय एक प्रमुख स्थान रखता है। दिसंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार, यूएई में 35.68 लाख (3.6 मिलियन) भारतीय निवास करते हैं, जो दुनिया में भारतीय प्रवासियों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है। यहां भारतीयों की कुल आबादी में हिस्सेदारी 37.96 प्रतिशत है, और वे यूएई के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: 15 मार्च को होगा होली (छलड़ी) का स्थानीय अवकाश, आदेश जारी

यूएई सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है और भारतीय समुदाय के लिए विशेष रूप से राहत की खबर है।