देहरादून। राजधानी में साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामलों में देहरादून के डीएसपी रविकांत सेमवाल सहित दो लोगों से कुल 3.31 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी सेमवाल को फेसबुक ट्रेडिंग विज्ञापन से फंसाया
डीएसपी रविकांत सेमवाल, निवासी बंजारावाला, ने बताया कि 7 अक्टूबर को फेसबुक पर उन्हें एक ट्रेडिंग विज्ञापन दिखा, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का वीडियो इस्तेमाल किया गया था। विज्ञापन पर भरोसा कर उन्होंने लिंक खोला और अपनी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन किया।
इसके बाद उन्हें आईएसडी नंबर से कॉल आया और 7 अक्टूबर को किए गए निवेश से 1687 रुपये का मुनाफा भी दिखा दिया गया। मुनाफा दिखाकर ठगों ने उन्हें बड़े लाभ का लालच दिया और 2.20 लाख रुपये निवेश करवाए। इसके बाद कॉल करना बंद कर दिया गया और संपर्क टूट गया।
फर्जी कस्टमर केयर बनकर महिला के खाते से उड़ाए 1.11 लाख
दूसरी शिकायत गगनपुरी निवासी रुचिपुरा निरंजनपुर की महिला ने दर्ज कराई। उनका कहना है कि जेप्टो ऐप से कुछ रकम कटने पर उन्होंने ऑनलाइन नंबर खोजकर शिकायत की थी।
21 अक्टूबर को उन्हें वीडियो कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को कस्टमर सपोर्ट कर्मचारी बताया और रिफंड दिलाने का दावा किया। वह व्यक्ति रिमोट एक्सेस के बहाने महिला के गूगल पे, फोनपे और पेटीएम तक पहुंच गया और खाते से 1.11 लाख रुपये निकाल लिए।
पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, विज्ञापन या कस्टमर केयर नंबर पर भरोसा न करें।
