हरिद्वार। इब्राहिमपुर गांव स्थित गणपति केमिकल फैक्टरी में सोमवार देर रात लगी भीषण आग पर करीब नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। हादसे में फैक्टरी मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी अब भी लापता हैं। झुलसे एक अन्य कर्मचारी का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
रविवार रात करीब नौ बजे बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग स्थित गणपति केमिकल फैक्टरी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही मायापुर, सिडकुल समेत कई स्थानों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगातार नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह छह बजे आग पर काबू पाया जा सका।
दो शव बरामद, दो कर्मचारी अब भी लापता
सोमवार सुबह फैक्टरी की तलाशी के दौरान बाथरूम से दो शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान फैक्टरी मालिक महेश चंद्र अग्रवाल (निवासी हरिलोक फेस-2, ज्वालापुर) और श्रमिक संजय पुत्र डालचंद (निवासी नवाब नगर, रामनगर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। झुलसे कर्मचारी जोगेंद्र सैनी (निवासी रायसी, लक्सर) का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो अन्य कर्मचारी अब भी लापता हैं।
अभी भी बना हुआ है खतरा
फैक्टरी में भारी मात्रा में ज्वलनशील रसायन (केमिकल्स) मौजूद होने के कारण आग बुझाने में काफी मुश्किलें आईं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन अंदर मौजूद केमिकल्स के कारण खतरा अभी भी बना हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
सोमवार सुबह एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या केमिकल्स की वजह से विस्फोट की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल फैक्टरी को सील कर दिया गया है और पुलिस हादसे के जिम्मेदार कारणों की गहन जांच में जुटी हुई है। हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।