उत्तराखंड: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुरुवार सुबह एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा गंगनानी से आगे के क्षेत्र में हुआ। हेलीकॉप्टर एरो ट्रिंक प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है, जिसमें कुल सात लोग सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना हो गईं। घटनास्थल पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो लोग घायल अवस्था में मिले हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ज्ञानेश कुमार ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पद, युवाओं से की मतदान की अपील

बाकी यात्रियों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है। दुर्घटनाग्रस्त स्थल दुर्गम क्षेत्र में स्थित होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन टीमें तेजी से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को जल्द जारी होगी एसओपी, जीरो डेथ रणनीति पर जोर

अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। मौसम की स्थिति, तकनीकी खराबी अथवा अन्य कोई कारण जांच के बाद ही सामने आएगा। घटना को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता से निगरानी बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: टिहरी में कार दुर्घटना, एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की मौत

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल के पास न जाने की अपील की है, ताकि बचाव कार्य में कोई व्यवधान न हो।