टीवी सिंगर पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल, चालक को झपकी आना बनी वजह

खबर शेयर करें

गजरौला। इंडियन आइडल-12 के विजेता और चर्चित गायक पवनदीप राजन रविवार देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वह उत्तराखंड से नोएडा होते हुए दिल्ली जा रहे थे। हादसा गजरौला क्षेत्र में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जब उनकी कार हाईवे किनारे खड़े एक कैंटर में पीछे से जा भिड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: ऑक्सीजन बूस्टर के बाद भी मरीज हल्द्वानी क्यों भेजे जा रहे? संजय पाण्डे ने सीएमओ पूछा सवाल

कार में सवार चालक राहुल सिंह और पवनदीप के करीबी मित्र अजय मेहरा भी इस हादसे में घायल हो गए। तीनों घायलों को स्थानीय पुलिस की मदद से पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह भीषण हादसा हुआ। हादसे में पवनदीप को बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव... खर्च पर होगी सख्त निगरानी, आयोग ने कसी कमर

उत्तराखंड के चंपावत जिले के सिलेन टाक गांव निवासी पवनदीप अपने साथियों के साथ एमजी हेक्टर कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। उन्हें सोमवार सुबह दिल्ली से हैदराबाद के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, जहां उनका एक नाइट शो प्रस्तावित था।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैफिक प्लान: वीकेंड पर नैनीताल जाना है?...इन रूट्स से होकर जाएं वरना होगी परेशानी

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी। पवनदीप की मेडिकल बुलेटिन अभी जारी नहीं की गई है।