ट्रंप का ‘ग्रीनलैंड प्लान’ बना वैश्विक टकराव की वजह, चीन से बढ़ती नजदीकी ने बढ़ाया तनाव

खबर शेयर करें

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को लेकर किसी भी कीमत पर अपना रणनीतिक प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में ग्रीनलैंड में प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली अब अमेरिका और उसके करीबी सहयोगी देशों के बीच टकराव की वजह बन गई है। इस मुद्दे पर ट्रंप न केवल कई यूरोपीय देशों को नाराज़ कर चुके हैं, बल्कि कनाडा के साथ रिश्तों में भी तल्ख़ी साफ़ दिखाई दे रही है।

Golden Dome Missile Defense Dispute: ग्रीनलैंड में ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस सिस्टम की स्थापना को लेकर अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। ट्रंप प्रशासन का दावा है कि यह मिसाइल प्रणाली अमेरिका के साथ-साथ कनाडा की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी, जबकि कनाडा और कई यूरोपीय देश इसे क्षेत्रीय असंतुलन और अनावश्यक सैन्यकरण की दिशा में कदम मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शादी समारोह में जा रहा परिवार हादसे का शिकार, कार नदी में समाई, एक महिला रेस्क्यू, चार लापता

इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वह अमेरिका की बजाय चीन के साथ अपने आर्थिक और व्यापारिक रिश्ते मज़बूत करता है, तो बीजिंग एक साल के भीतर ही उसे “निगल” सकता है। ट्रंप का यह बयान वैश्विक राजनीति में नई बहस को जन्म दे रहा है।

दावोस से बढ़ा विवाद, चीन बना केंद्र बिंदु
हाल ही में स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान कनाडा ने चीन के साथ एक बड़े व्यापार समझौते की घोषणा की थी। इसके साथ ही कनाडा ने ग्रीनलैंड में प्रस्तावित अमेरिकी मिसाइल रक्षा योजना पर भी सवाल उठाए थे। 17 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चीन के साथ नए व्यापार समझौते की औपचारिक घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देहरादून के डीएसपी समेत दो लोगों से 3.31 लाख की ठगी, फेसबुक विज्ञापन और फर्जी कस्टमर केयर बना साइबर ठगों का हथियार

चीन के साथ नया व्यापार समझौता
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के अनुसार, इस समझौते से कनाडाई श्रमिकों और उद्योग जगत को बड़ा लाभ मिलेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा, “हमने चीन के साथ एक नया व्यापार समझौता किया है, जिससे कनाडाई श्रमिकों और व्यवसायों के लिए 7 अरब डॉलर से अधिक के निर्यात बाजार खुलेंगे।”

कनाडा और चीन के बीच बढ़ती नजदीकी से नाराज़ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड में प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ केवल अमेरिका ही नहीं, बल्कि कनाडा की भी सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है। इसके बावजूद कनाडा चीन को अमेरिका से अधिक “भरोसेमंद साझेदार” के रूप में देख रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: एसएसपी के दावों की निकली हवा!...ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस की मिलीभगत से चल रहा नशे का धंधा

ट्रंप का तीखा हमला
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “कनाडा ग्रीनलैंड में गोल्डन डोम लगाने का विरोध कर रहा है, जबकि यह प्रणाली उसकी भी रक्षा करेगी। इसके बावजूद उसने चीन के साथ व्यापार को प्राथमिकता दी है, जो एक साल के भीतर ही उसे हड़प सकता है।”

इससे पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के 56वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की खुलकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि कनाडा को सुरक्षा समेत अमेरिका से मिलने वाली “मुफ़्त सुविधाओं” के लिए अधिक आभारी होना चाहिए और दोहराया कि ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली कनाडा को भी सुरक्षा कवच प्रदान करेगी।