अवैध प्रवासियों को अमेरिका छोड़ने पर ट्रंप प्रशासन देगा 1,000 डॉलर, यात्रा खर्च भी करेगा वहन

खबर शेयर करें

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को स्वेच्छा से देश छोड़ने के लिए आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू की है। नए प्रावधानों के तहत, यदि कोई अवैध प्रवासी स्वयं निर्वासन की प्रक्रिया अपनाता है, तो उसे 1,000 डॉलर का वजीफा और यात्रा व्यय का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा।

अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) ने अपने बयान में कहा कि यह योजना सीबीपी होम ऐप (CBP One App) के जरिए संचालित की जाएगी। जो प्रवासी इस ऐप के माध्यम से स्वदेश लौटने की पुष्टि करेंगे, उन्हें यह स्टाइपेंड स्वदेश पहुंचने के बाद प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता उल्लंघन पर ईशांत शर्मा पर बीसीसीआई की कार्रवाई, मैच फीस का 25% जुर्माना

निर्वासन लागत में भारी कमी का दावा

हालांकि इस योजना में प्रतिव्यक्ति 1,000 डॉलर खर्च किए जाएंगे, फिर भी DHS का मानना है कि इससे निर्वासन की मौजूदा लागत में करीब 70 प्रतिशत की कमी आएगी। वर्तमान में एक अवैध प्रवासी को गिरफ्तार कर हिरासत में लेने और निर्वासित करने की औसत लागत 17,121 डॉलर है।

यह भी पढ़ें 👉  पटना में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की रिश्वत लेते एनएचएआई के जीएम गिरफ्तार

होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा, “यदि आप अवैध रूप से अमेरिका में हैं, तो स्व-निर्वासन गिरफ्तारी से बचने का सबसे अच्छा, सुरक्षित और सस्ता तरीका है।”

ट्रंप ने रैली में गिनाई उपलब्धि

मिशिगन में हाल ही में आयोजित एक रैली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों को सबसे सफल बताया और अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त रवैये को अपनी बड़ी उपलब्धियों में गिना।

विशेषज्ञों की चिंता

हालांकि ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन जैसे थिंक टैंक इस नीति को लेकर चिंतित हैं। संस्था के वरिष्ठ फेलो डेरेल वेस्ट ने कहा, “लोग अवैध प्रवासियों को लेकर चिंतित जरूर हैं, लेकिन ट्रंप प्रशासन का दृष्टिकोण उन्हें पसंद नहीं आता। बहुत से मामलों में उचित प्रक्रिया के बिना ही निर्वासन किया जा रहा है।”

विश्लेषकों का मानना है कि निर्वासन की संख्या में वृद्धि तो नहीं हुई है, लेकिन इसका मनोवैज्ञानिक और सामाजिक प्रभाव व्यापक और गहरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल हेराल्ड केस: राहुल, सोनिया और सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन