रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: गश्त पर जा रही वन विभाग की बोलेरो और आर्टिगा में भिड़ंत, चालक की मौत-चार लोग घायल

खबर शेयर करें

रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आम पोखरा रेंज में तैनात एक आउटसोर्स चालक की शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। पीरूमदारा के पास गश्त पर जा रही वन विभाग की बोलेरो और सामने से आ रही आर्टिगा कार की जोरदार टक्कर में बोलेरो चालक समेत कुल चार लोग घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीरोंखाल में कार दुर्घटनाग्रस्त, मासूम बच्चे की मौत, छह लोग घायल

चिलकिया गांव निवासी मनीष बिष्ट (30) पुत्र नारायण सिंह आम पोखरा रेंज में पिछले तीन वर्षों से सरकारी वाहन चालक के रूप में कार्यरत था। शुक्रवार को वह जंगल में गश्त के लिए वनकर्मियों को लेने हलदुवा जा रहा था। इसी दौरान पीरूमदारा के समीप काशीपुर की ओर से आ रही आर्टिगा कार से बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: बांडधारी डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा, लापता चिकित्सकों की सूची दो हफ्ते में तलब

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो चालक मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आर्टिगा सवार चार लोग भी चोटिल हुए। सभी घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को दी मंजूरी, मुख्यमंत्री धामी बोले – "जनता की भावनाओं का सम्मान"

हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से विभाग में शोक की लहर है।

You cannot copy content of this page