वीकेंड पर हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, शटल सेवा से पहुंचेंगे पर्यटक

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गर्मियों की छुट्टियों और वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस प्रशासन ने शनिवार और रविवार (10 व 11 मई) के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। यह व्यवस्था सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी। साथ ही शटल सेवा भी चलाई जाएगी ताकि पर्यटकों को दिक्कत न हो।

जारी प्लान के अनुसार, बरेली रोड से आने वाले वाहनों को तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम के रास्ते भेजा जाएगा। वहीं, रुद्रपुर की ओर से आने वाले वाहनों को पंतनगर तिराहे से एनएच-109 के माध्यम से लालकुआ होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर से डायवर्ट किया जाएगा। हल्द्वानी में प्रवेश करने वाले वाहनों को गन्ना सेंटर तिराहे से बाहर निकालकर वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चलती ट्रेन में अब मिलेगा एटीएम से नकद! भारतीय रेलवे की अनूठी पहल का ट्रायल शुरू

रामनगर व बाजपुर से आने वाले पर्यटक कालाढूंगी होकर मंगोली के रास्ते पहाड़ की ओर जाएंगे। जबकि कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन ऊंचापुल व लालडांट होते हुए पनचक्की मार्ग का इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मरीजों की जेब पर असर, निकाय चुनाव के बाद मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगे इलाज के चार्ज

शहर के बाहर पार्क होंगे वाहन, चलेगी शटल सेवा
नैनीताल, भीमताल और भवाली जैसे पर्यटक स्थलों की पार्किंग 80% भरते ही हल्द्वानी के गौलापार आईएसबीटी पार्किंग में वाहनों को रोका जाएगा। वहां से शटल सेवा के जरिए पर्यटकों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। नैनीताल की ओर कालाढूंगी व हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को रूसी-1, रूसी-2 व नारायण नगर स्थित अस्थाई पार्किंग में रोका जाएगा।

भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
यात्रा रूट में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक सभी भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहनों का संचालन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  1 मई से महंगा होगा एटीएम से कैश निकालना, RBI ने इंटरचेंज फीस में की बढ़ोतरी

ट्रैफिक दबाव अधिक होने पर काठगोदाम से नैनीताल/भवाली से लौटने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय होते हुए कालाढूंगी मार्ग से मैदानी क्षेत्रों को भेजे जाएंगे।

पर्यटकों से की अपील
प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय वाहन चालकों से अपील की है कि वह निर्धारित रूट प्लान का पालन करें ताकि जाम से बचा जा सके और यात्रा सुखद रहे।