बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

खबर शेयर करें

पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बीच सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा इनपुट मिला है। खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से जुड़े तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। इस सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  ISRO की सैटेलाइट तस्वीरों ने दिखाई उत्तरकाशी आपदा की भयावह तस्वीर, धराली गांव सबसे अधिक प्रभावित

सूत्रों के मुताबिक, जिन तीन आतंकियों की तलाश की जा रही है उनके नाम हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान हैं। तीनों के फोटो भी जारी किए गए हैं। हसनैन रावलपिंडी, आदिल उमरकोट और उस्मान बहावलपुर (पाकिस्तान) का रहने वाला बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं। खुफिया इनपुट्स के मुताबिक आतंकियों ने अगस्त के दूसरे सप्ताह में नेपाल की राजधानी काठमांडू में एंट्री ली और वहां से पिछले सप्ताह अररिया जिले के रास्ते बिहार में घुसे।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तीन की मौत, कई घर और वाहन मलबे में दबे, श्रीनगर हाईवे बंद

हालांकि अभी तक इस घुसपैठ की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए और किसी भी इनपुट पर तुरंत कार्रवाई हो। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

You cannot copy content of this page