श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही तीन बसें चंद्रकोट के पास आपस में टकरा गईं, जिसमें 36 श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन प्रशासन की तत्परता से स्थिति पर जल्द काबू पा लिया गया।
जम्मू के भगवती नगर से रवाना हुई थीं बसें
हादसे की शिकार बसें जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुई थीं और दक्षिण कश्मीर स्थित पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रही थीं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकोट के निकट एक बस के ब्रेक फेल हो जाने से वह नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रही दो अन्य बसों से टकरा गई।
घायलों को तत्काल मिला इलाज
रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी दी कि “पहलगाम काफिले की अंतिम बस ने नियंत्रण खो दिया और लंगर स्थल पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए और 36 यात्री घायल हो गए।” सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रामबन में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नई बसों में भेजकर यात्रा दोबारा शुरू कराई गई।
छठे दिन भी श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
इधर, अमरनाथ यात्रा के छठे दिन शनिवार को कुल 6,979 तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुए। इनमें 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु-साध्वियां और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। ये श्रद्धालु दो काफिलों में सुबह 3:30 बजे से 4:05 बजे के बीच भगवती नगर से निकले।
पहला जत्था 161 वाहनों में सवार होकर 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से नुनवान शिविर की ओर गया, जबकि दूसरा जत्था 151 वाहनों में बैठकर 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग पर रवाना हुआ। तीन जुलाई से शुरू हुई यात्रा नौ अगस्त तक चलेगी, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।