देसी शराब के कांच के पव्वों पर प्रतिबंध, अब टेट्रा पैक में बिकेगी शराब

खबर शेयर करें

देहरादून। मिलावट और अवैध शराब निर्माण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रदेश में देसी शराब अब कांच के पव्वों में नहीं, बल्कि टेट्रा पैक में बिकेगी।

आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने बताया कि कांच के पव्वों में मिलावट की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। हाल ही में हरिद्वार जिले में सघन निरीक्षण के दौरान शीतला खेड़ा और लक्सर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में मिलावटी देसी शराब बरामद की गई। लक्सर में एक मिनी फैक्ट्री से कांच के पव्वे, ढक्कन, सिरिंज और अवैध शराब जब्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, देश ने खोया एक महान नेता

टेट्रा पैक से होगा मिलावट पर नियंत्रण
आबकारी विभाग का मानना है कि टेट्रा पैक में शराब की बिक्री से मिलावट की आशंका खत्म होगी। इसके अलावा, यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है और लागत भी कम आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: ट्रक की चपेट में आकर 7 वर्षीय बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सख्त कार्रवाई का आश्वासन
आयुक्त ने कहा कि नववर्ष के मद्देनजर प्रदेशभर में शराब की दुकानों का निरीक्षण जारी रहेगा। अवैध शराब के निर्माण और बिक्री में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में देसी शराब के व्यवसाय को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए यह बदलाव एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार की 'लुटेरी दुल्हन', 1.25 करोड़ रुपए ठगे