उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में गुरुवार को 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  260 करोड़ की अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, देहरादून समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी

वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं हवाओं की गति 70 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इन जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ बना मौसम परिवर्तन की वजह
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को भी अधिकांश जिलों में यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुलाब घाटी और रानीबाग में जाम से मिलेगी राहत...एनएच करेगा सड़कों का चौड़ीकरण, कलसिया में बनेगा मॉडल ब्रिज

चार मई तक राहत, तापमान में आएगी गिरावट
पूर्वानुमान के मुताबिक, चार मई तक प्रदेशभर में मौसम का यही रुख बना रहेगा। तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: त्रिवेंद्र रावत पर लगे घूस और भ्रष्टाचार के आरोपों पर हाईकोर्ट में सुनवाई 1 मई को

प्रशासन सतर्क, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने आम जनता और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। तेज हवाओं और ओलावृष्टि से फसलों और खुले स्थानों पर रखे सामान को नुकसान पहुंच सकता है। प्रशासनिक अधिकारियों को भी अलर्ट रहने और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

You cannot copy content of this page