उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में गुरुवार को 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अब जीपीएस और ऑनलाइन कैमरों से होगी उत्तराखंड रोडवेज बसों की निगरानी

वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं हवाओं की गति 70 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इन जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ बना मौसम परिवर्तन की वजह
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को भी अधिकांश जिलों में यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की नई सीएम बनीं रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

चार मई तक राहत, तापमान में आएगी गिरावट
पूर्वानुमान के मुताबिक, चार मई तक प्रदेशभर में मौसम का यही रुख बना रहेगा। तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: साइबर हमले के बाद आईटीडीए सतर्क, 22 वेबसाइटों की कोडिंग के लिए बुलाई विशेषज्ञों की टीम

प्रशासन सतर्क, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने आम जनता और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। तेज हवाओं और ओलावृष्टि से फसलों और खुले स्थानों पर रखे सामान को नुकसान पहुंच सकता है। प्रशासनिक अधिकारियों को भी अलर्ट रहने और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।