पत्नी को दरोगा बनाने वाले पति ने एसपी से लगाई गुहार, नौकरी लगते ही दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने का आरोप

खबर शेयर करें

हापुड़। रिश्ते, भरोसे और कानून के टकराव की एक चौंकाने वाली तस्वीर हापुड़ में सामने आई है। एसपी कार्यालय पहुंचे एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। युवक का कहना है कि उसने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और दरोगा बनने में हरसंभव मदद की, लेकिन नौकरी लगते ही पत्नी ने उसी और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया।

COMPLAINT TO SP, ALLEGATION BY HUSBAND — एसपी कार्यालय पहुंचे युवक ने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसे पढ़ा-लिखाकर पुलिस विभाग में दरोगा बनवाया, लेकिन अब वही पत्नी कानून का दुरुपयोग करते हुए उसके और उसके परिवार को फंसाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित युवक ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिका में एंट्री अब आसान नहीं...ट्रंप सरकार ने सख्त किए नियम, बच्चों और बुजुर्गों की भी होगी बायोमेट्रिक जांच

पिलखुवा क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी गुलशन ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पत्नी पायल रानी, वर्तमान में बरेली जिले में उप निरीक्षक (दारोगा) के पद पर तैनात है। गुलशन के अनुसार नवंबर 2025 में पत्नी ने उसके और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें 👉  एनसीआर में कोहरा–प्रदूषण का डबल अटैक...AQI 450 के पार, विजिबिलिटी शून्य, सड़क-रेल-हवाई यातायात प्रभावित

शिकायत में गुलशन ने बताया कि उसकी शादी 2 दिसंबर 2022 को हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी पायल रानी से हुई थी। इससे पहले दोनों वर्ष 2016 से एक-दूसरे को जानते थे, आपसी संबंध में थे और 2021 में कोर्ट मैरिज भी कर चुके थे। गुलशन का दावा है कि उसने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया और पुलिस भर्ती की तैयारी कराई।

BACKGROUND, TIMELINE DETAILS — वर्ष 2023 में पायल रानी उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुईं। इसके बाद 13 नवंबर 2025 को उन्होंने गुलशन, उसके पिता नरेंद्र कुमार, मां गीता, बड़े भाई कमल, भाभी कोमल, बहन सलोनी, बहन पायल और बहनोई रिंकू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘आजादी खैरात में नहीं मिली’- युवाओं से बोले NSA अजीत डोभाल, इतिहास से सबक लेकर महान भारत बनाने का आह्वान

पीड़ित गुलशन का कहना है कि उसने अपनी मेहनत की कमाई से पत्नी को आगे बढ़ाया, लेकिन अब वही पत्नी उसे और उसके परिवार को जेल भिजवाने की साजिश कर रही है। उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

POLICE RESPONSE , FAIR PROBE ASSURED — एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि युवक का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और मामले को संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए गए हैं।