नैनीताल: डोलकोट गधेरे में बहे वन दरोगा का शव बरामद, परिवार में कोहराम

खबर शेयर करें

नैनीताल। बेतालघाट क्षेत्र के डोलकोट गधेरे में बुधवार रात करीब 8:30 बजे बह गए वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट का शव देर रात दो बजे एसडीआरएफ और प्रशासनिक टीम ने बरामद कर लिया। पुलिस ने उन्हें अचेत अवस्था में गरमपानी सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार नगर निगम जमीन घोटाला: मुख्यमंत्री धामी के सख्त रुख के बाद सात और अधिकारी निलंबित, अब तक 10 पर गिरी गाज

खैरना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और घर का माहौल गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय देवेंद्र सिंह अपने साथी के साथ बाइक से जा रहे थे। साथी बाल-बाल बच गया, जबकि देवेंद्र गधेरे के तेज बहाव में बह गए।

You cannot copy content of this page