हल्द्वानी: गोवंश का कटा सिर मिलने से तनाव, कई दुकानों में तोड़फोड़…पुलिस का लाठीचार्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उजाला नगर स्थित मंदिर के पास गोवंश का कटा सिर मिलने की सूचना वायरल होते ही शहर में तनाव फैल गया। रविवार रात करीब आठ बजे उजालेश्वर मंदिर के समीप मिली जानकारी के बाद हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए। देखते ही देखते पीलीकोठी से उजाला नगर तक कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई और जबरन बंद कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राजस्व भूमि पर अतिक्रमण मामले में लापरवाही उजागर, राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन निलंबित

उजाला नगर क्षेत्र में भीड़ ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पथराव और पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की स्थिति बन गई। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष के लोग भी जुटने लगे, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए बरेली रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया और मंडी बाईपास पर बैरिकेडिंग लगाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर, कृषि और आपदा प्रबंधन समेत कई अहम फैसले

सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन का फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई। एहतियातन शहर की अधिकांश दुकानें बंद करा दी गईं।

इस बीच सामने आए एक सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता किसी जानवर का सिर खींचते हुए दिखाई दे रहा है। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के अनुसार, प्राथमिक जांच में प्रतीत होता है कि गोवंश का सिर कुत्ता उठाकर लाया था। मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

You cannot copy content of this page