हल्द्वानी: प्राइवेट बसों से हो रही कर चोरी, विभागों की निष्क्रियता से चल रही गतिविधियां

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में अब प्राइवेट बसों से कर चोरी का नया मामला सामने आया है, जिसमें विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते यह गतिविधियां खुलेआम जारी हैं। अधिकारियों की सुस्ती के कारण राज्य सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की चपत लग रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यकर विभाग के दो अधिकारी जो एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं, टैक्स चोरी के इस काले कारोबार को बचाने के लिए आपस में एकजुट हो गए हैं। इतना ही नहीं, इस गोरखधंधे से जुड़े व्यापारियों को बिना टैक्स अदा किए अपना सामान लाने के लिए नए तरीके भी बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में बंदरों का आतंक बना जनसुरक्षा का संकट, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सूत्रों के मुताबिक, प्राइवेट बसों से सामान की अवैध तरीके से लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन हो रहा है, और इसके बाद भी राज्यकर विभाग व आरटीओ विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। टैक्स चोरी से संबंधित पुख्ता जानकारी मिलने के बावजूद, गाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है, जिससे यह अवैध गतिविधियां बेरोकटोक जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट के बाद अब फाटो जोन बना सैलानियों की पहली पसंद, मिताली राज ने लिया जंगल सफारी का आनंद

इस मामले में विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने के कारण व्यापारी और ट्रांसपोर्टरों का मनोबल बढ़ा है, और वे बिना किसी डर के कर चोरी का कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, 10 अक्टूबर तक चलेगी यात्रा

स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, अगर जल्द ही कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो यह कर चोरी का काला कारोबार और बढ़ सकता है। इस पूरे मामले में संबंधित विभागों के अधिकारियों की निष्क्रियता को लेकर लोगों में रोष है, और उन पर दबाव बनाने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा आंदोलन की योजना बनाई जा रही है।

You cannot copy content of this page