नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी। इस दौरान, उन्होंने भारतीय संविधान की महत्वता और उसकी 75वीं वर्षगांठ के बारे में विस्तार से बात की। प्रधानमंत्री ने बताया कि 2025 में हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष पूरे होंगे, जो एक ऐतिहासिक अवसर होगा।
पीएम मोदी ने कहा, “हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा, वह समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। यह हमारे लिए दिशा दिखाने वाली रोशनी है और मार्गदर्शक है।” उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे संविधान की प्रस्तावना को पढ़ें और संविधान75.com नामक वेबसाइट पर जाकर इसका हिस्सा बनें। वेबसाइट पर लोग संविधान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसे विभिन्न भाषाओं में पढ़ सकते हैं और प्रश्न भी पूछ सकते हैं।
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कुंभ मेला के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि कुंभ की विशेषता सिर्फ उसकी विशालता में नहीं है, बल्कि उसकी विविधता में भी है। करोड़ों लोग, लाखों संत, विभिन्न परंपराएं, संप्रदाय और अखाड़े इस आयोजन का हिस्सा बनते हैं, जहां कोई भेदभाव नहीं होता। यह अनूठा संगम पूरी दुनिया में कहीं और नहीं देखने को मिलता।
पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि इस बार कुंभ मेला में एआई चैटबॉट का प्रयोग किया जाएगा, जिसके माध्यम से लोग 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल लोगों के लिए आसान और त्वरित सूचना प्राप्ति का एक नया रास्ता खोलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी स्कूलों, कॉलेजों के छात्रों और युवाओं से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने और संविधान के महत्व को समझने की अपील की।