हल्द्वानी। प्रेमावतार, युगदृष्टा, और विश्वविख्यात संत श्री श्री 1008 स्वामी हरि चैतन्य पुरी महाराज ने हल्दू पोखरा नायक में चैतन्य धाम का विधिवत शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, प्रदेश युवा भाजपा अध्यक्ष शशांक सिंह रावत, कांग्रेस नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल, महापौर प्रत्याशी ललित जोशी और अन्य प्रमुख राजनीतिक नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया।
महाराज ने अपने दिव्य प्रवचन में कहा कि संसार एक मेला है, जिसमें हम सभी को एकता और प्रेम से मिलकर जीवन जीने की कला सीखनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि गंगा और यमुना की तरह पवित्र आत्माओं का मिलन जीवन को और महान बना देता है।
महाराज ने प्रयागराज के महाकुम्भ का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत देश की आत्मा के रूप में प्रयागराज और उत्तराखंड देवभूमि की पहचान के रूप में चैतन्य धाम की स्थापना एक गर्व का विषय है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस शुभ अवसर पर महाराज श्री के सानिध्य में उपस्थित हैं। वहीं, सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हमें हमारे मार्गदर्शक के रूप में स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
इस कार्यक्रम ने धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से हल्द्वानी में एक ऐतिहासिक क्षण का निर्माण किया।