सुखवन्त आत्महत्या कांड: पुलिस मुख्यालय का बड़ा एक्शन, IG STF की अध्यक्षता में SIT गठित, 12 पुलिसकर्मी गढ़वाल रेंज स्थानांतरित

खबर शेयर करें

देहरादून। ऊधमसिंहनगर जनपद के ग्राम पैगा निवासी सुखवन्त सिंह द्वारा काठगोदाम, हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के मामले ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। गंभीर आरोपों और मृतक द्वारा जारी वीडियो व ई-मेल के बाद अब पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए बड़ा कदम उठाया है।

High-Level SIT Formed Under IG STF: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ श्री नीलेश आनन्द भरणे की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। SIT में पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री अजय गणपति, क्षेत्राधिकारी टनकपुर सुश्री वन्दना वर्मा, निरीक्षक दिवान सिंह बिष्ट और उपनिरीक्षक मनीष खत्री को शामिल किया गया है, जो पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दून अस्पताल की लिफ्ट में फंसे 12 लोग, बिजली-जनरेटर फेल होने से 20 मिनट तक मचा हड़कंप

निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से प्रकरण से जुड़े कुल 12 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से गढ़वाल रेंज के जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग स्थानांतरित किया गया है। इनमें 03 उपनिरीक्षक, 01 अपर उपनिरीक्षक, 01 मुख्य आरक्षी और 07 आरक्षी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में गिरफ्तार हुई अमेरिका की टॉप-10 भगोड़ों में शामिल सिंडी रोड्रिगेज

मृतक द्वारा आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो और ई-मेल के माध्यम से की गई शिकायत में स्थानीय व्यक्तियों तथा ऊधमसिंहनगर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों पर लगाए गए आरोपों को भी गंभीरता से लिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने इन आरोपों के तथ्यात्मक परीक्षण और नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में बादल फटने से मची तबाही, थराली बाजार-मकान-दुकानें मलबे में दबे, दो लोग लापता

पुलिस विभाग ने दो टूक कहा है कि इस संवेदनशील मामले में किसी भी स्तर पर दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी तरह कानून के दायरे में, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जाएगी।