हिंदुकुश क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.9, अफगानिस्तान फिर दहला

खबर शेयर करें

काबुल। अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई। हालांकि, फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन अधिकारियों और मानवीय एजेंसियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।

एनसीएस ने बताया कि भूकंप सुबह 4:43 बजे आया, जिसका केंद्र 35.83 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.60 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था, और यह 75 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कठुआ में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा

हिंदुकुश पर्वत श्रृंखला, जो उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान में फैली है, भूगर्भीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यह क्षेत्र भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव के क्षेत्र में स्थित है, जिसके चलते यहां बार-बार भूकंप आते रहते हैं।

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (यूएनओसीएचए) ने अफगानिस्तान की प्राकृतिक आपदाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशीलता को रेखांकित करते हुए कहा कि लगातार आने वाले भूकंप उन समुदायों को असमान रूप से प्रभावित करते हैं जो पहले से ही दशकों के संघर्ष और अविकास से कमजोर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिका ने भारत की रक्षा खरीद पर उठाए सवाल, रूसी हथियारों पर निर्भरता खत्म करने की दी सलाह

रेड क्रॉस के अनुसार, अफगानिस्तान के विशेषकर हिंदुकुश जैसे क्षेत्र हर वर्ष शक्तिशाली भूकंपों का सामना करते हैं। पश्चिमी प्रांत हेरात भी एक सक्रिय फॉल्ट लाइन पर स्थित है, जो देश की भूकंपीय चुनौती को और बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें 👉  एक्सक्लूसिव: हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी का सिंडिकेट धड़ल्ले से जारी, धामी सरकार के जीरो टॉलरेंस दावे पर सवाल

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2023 में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप ने पश्चिमी अफगानिस्तान को हिला दिया था, जिसमें 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग बेघर हो गए थे। उस त्रासदी के बाद विशेषज्ञों ने आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने और दीर्घकालिक लचीलापन योजना की आवश्यकता पर जोर दिया था।