डीडीए–एमसीडी की बुलडोज़र कार्रवाई से आहत श्रद्धालु, दिल्ली सरकार से मूल स्वरूप बहाल करने की मांग
हल्द्वानी। दिल्ली के झंडेवाला क्षेत्र में स्थित प्राचीन और आस्था के केंद्र मंदिर दरगाह बाबा श्री पीर रतन नाथ जी महाराज के स्थल पर डीडीए और एमसीडी द्वारा की गई बुलडोज़र कार्रवाई के विरोध में हल्द्वानी मंडल ने पुरजोर विरोध दर्ज कराया। मंदिर ट्रस्ट और सेवादारों ने इस कार्रवाई को धार्मिक भावनाओं पर आघात बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और संबंधित विभागीय अधिकारियों से ध्वस्त की गई बिल्डिंग, सेवा स्थल व अन्य संरचनाओं को पुनः बहाल करने की मांग की है।
Protest Against DDA-MCD Bulldozer Action at Jhandewalan Shrine: मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, इस कार्रवाई में मंदिर के लंगर हॉल और श्री भगवान जी की तुलसी वाटिका को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति भी काट दी गई, जिससे श्री भगवान जी की सेवा, पूजा-पाठ और श्रद्धालुओं के लिए चल रही व्यवस्थाओं में गंभीर बाधा उत्पन्न हो गई है।
बताया गया कि यह स्थल प्राचीन सिद्ध श्री गुरु गोरखनाथ जी से जुड़ा हुआ है और लगभग 1500 वर्ष पुराना समृद्ध धार्मिक स्थल माना जाता है। दिल्ली में यह स्थान मंदिर दरगाह बाबा श्री पीर रतन नाथ जी महाराज के नाम से प्रसिद्ध है। यहां की परंपराएं वर्ष 1947 से निरंतर चली आ रही हैं, जिनमें प्रतिदिन प्रातः 4:30 बजे से आरती, हवन, श्री सुंदरकांड पाठ, श्री रामायण पाठ तथा पूरे दिन राम नाम का कीर्तन होता है।
इस पवित्र स्थल पर शिवरात्रि और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दो विशाल मेले आयोजित होते हैं, जिनमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था इसी परिसर में की जाती थी, जिसे डीडीए और एमसीडी की कार्रवाई में तोड़ दिया गया है। इससे श्रद्धालुओं और सेवादारों में गहरा रोष व्याप्त है।
हल्द्वानी मंडल ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि मंदिर दरगाह की व्यवस्थाओं को शीघ्रातिशीघ्र पुनः बहाल किया जाए और इस पवित्र स्थल को उसके मूल स्वरूप में लौटाया जाए। इसी क्रम में हल्द्वानी मंडल द्वारा राम नाम जप के साथ शांति प्रार्थना करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
इस विरोध प्रदर्शन में श्री रतन सेवादार हल्द्वानी मंडल के प्रधान शिव राजपाल, सेवादार रक्षित आहूजा, टेकचंद कपूर, जय किशन कपूर, द्वारिका नाथ कपूर, मनोज कपूर, अमरनाथ सपरा, शिवांग कपूर, शम्मी कपूर, मधुबाला कपूर, श्वेता कपूर, साधना कपूर, अनीता राजपाल, नीना कपूर, स्नेह लता कपूर, शशि आहूजा, चारु कपूर, शिखा आहूजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सेवादार उपस्थित रहे।
